Search

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की तबीयत अचानक बिगड़ी, दिल्ली एम्स में भर्ती

LagatarDesk :  मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की अचानक तबियत बिगड़ गयी. जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. इस खबर को सुनकर फैंस काफी परेशान है. वो राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. दरअसल कॉमेडियन होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे. तभी अचानक से वो ट्रेडमिल पर गिर गये. इसके बाद राजू श्रीवास्तव को अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबरों की मानें तो राजू श्रीवास्तव को माइल्ड हार्ट अटैक आया है. हालांकि अब उनकी तबीयत में सुधार आया है. अगले 48 घंटों तक ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है. (पढ़ें, जेल">https://lagatar.in/partha-chatterjee-became-religious-after-going-to-jail-sri-sri-ramakrishna-is-studying-there-is-a-desire-to-write-experiences-of-jail/">जेल

जाने के बाद धार्मिक हो गये पार्थ चटर्जी, श्रीश्री रामकृष्ण कथामृत पढ़ रहे हैं, जेल के अनुभव लिखने की इच्छा है)

पार्टी के नेताओं से मिलने दिल्ली गये थे कॉमेडियन

इस खबर को सुनकर फैंस काफी परेशान है. वो राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. राजू के पीआरओ अजीत सक्सेना का कहना है कॉमेडियन पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली में रुके हुए थे. सुबह जिम जा रहे थे, उसी दौरान उनको हार्ट अटैक आ गया. फिलहाल राजू श्रीवास्तव की पल्स नॉर्मल है. बता दें कि राजू श्रीवास्तव कॉमेडियन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी हैं. इसे भी पढ़ें : स्थानांतरण">https://lagatar.in/transfer-case-investigation-team-constituted-against-civil-surgeon-report-will-be-handed-over-to-the-department-in-2-weeks/">स्थानांतरण

मामला : सिविल सर्जन के विरुद्ध जांच टीम गठित, 2 सप्ताह में विभाग को सौंपा जायेगा रिपोर्ट  
Follow us on WhatsApp